Saturday, 27 September 2014

The Hug of the Century

A woman found a badly injured lion in the forest. She took it with her and nursed it back to health. When it was better, she made arrangements with a zoo to take the lion and give it a new and happy home.

This video was taken when she returned to the zoo 5 years later to see how her lion was doing. Watch the lion's amazing reaction when he sees her!

Watch and enjoy! (1 minute 20 seconds); You just won't believe the expression on the lion's face unless you watch it! 





Thursday, 25 September 2014

इतने वर्षों बाद भारत माँ को खुलकर मुस्कुराते देखा है !

Poet: Anonymous

जो पढ़ सके न खुद किताब मांग रहे है, 
खुद रख न पाए वे हिसाब मांग रहे है।
जो कर सके न साठ साल में कोई विकास वे
सौ दिनों में ही जवाब मांग रहे है !
-
आज गधे गुलाब मांग रहे है, चोर लुटेरे इन्साफ मांग रहे है।
जो लुटते रहे देश को 60 सालों तक,
सुना है आज वो 1OO दिन का हिसाब मांग रहे है !
जब 3 महीनो में पेट्रोल की कीमते 7 रुपये तक कम हो जाये,
जब जब 3 महीनो में डॉलर 68 से 60 हो जाये,
जब 3 महीनो में सब्जियों की कीमते कम हो जाये,
जब 3 महीनो में सिलिंडर की कीमते कम हो जाये,
जब 3 महीनो में बुलेट ट्रैन जैसे टेन् भारत में चलाये 
जाने को सरकार की हरी झंडी मिल जाये,
जब 3 महीनो में सभी सरकारी कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुचने लग जाये,
जब 3 महीनो में काले धन पर एक कमिटी बन जाये,
जब 3 महीनो में पाकिस्तान को एक करारा जवाब दे दिया जाए,
जब 3 महीनो में भारत के सभी पडोसी मुल्को से रिश्ते सुधरने लग जाये,
जब 3 महीनो में हमारी नगरी काशी को स्मार्ट सिटी बनाने जैसा प्रोजेक्ट पास हो जाये,
जब 3 महीनो में विकास दर 2 साल में सबसे ज्यादा हो जाये,
जब हर गरीबो के उठान के लिए जन धन योजना पास हो जाये.
जब इराक से हज़ारो भारतीयों को सही सलामत वतन वापसी हो जाये !
तो भाई अछे दिन कैसे नहीं आये ???
वो रस्सी आज भी संग्रहालय में है जिससे गांधी बकरी बांधा करते थे
किन्तु वो रस्सी कहां है जिस पे भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु हसते हुए झूले थे?
" हालात.ए.मुल्क देख के रोया न गया...
कोशिश तो की पर मूंह ढक के सोया न गया".
देश मेरा क्या बाजार हो गया है ...
पकड़ता हु तिरंगा तो लोग पूछते है कितने का है...
वर्षों बाद एक नेता को माँ गंगा की आरती करते देखा है,
वरना अब तक एक परिवार की समाधियों पर फूल चढ़ाते देखा है।
वर्षों बाद एक नेता को अपनी मातृभाषा में बोलते देखा है,
वरना अब तक रटी रटाई अंग्रेजी बोलते देखा है।
वर्षों बाद एक नेता को Statue Of Unity बनाते देखा है,
वरना अब तक एक परिवार की मूर्तियां बनाते देखा है।
वर्षों बाद एक नेता को संसद की माटी चूमते देखा है,
वरना अब तक इटैलियन सैंडिल चाटते देखा है !!!
वर्षों बाद एक नेता को देश के लिए रोते देखा है,
वरना अब तक "मेरे पति को मार दिया" कह कर
वोटों की भीख मांगते देखा है।
पाकिस्तान को घबराते देखा है,
अमेरिका को झुकते देखा है।
इतने वर्षों बाद भारत माँ को खुलकर मुस्कुराते देखा है।




Tuesday, 23 September 2014

Auratein: Na Ghar ki Na Ghat Ki! : Disinheritance of Women from Family Property

Disinheritance of Women from Family Property
In most parts of our country and among most communities, the belief that the rightful heirs to the family property are sons, is getting stronger. Parents might spend lakhs in buying consumer goods for their daughters as dowry, but very few are willing to give a share of the parental property to daughters. This documentary explores the implications of the growing culture of disinheritance of women in our country.
Though this film was made before the 2005 amendments in the Hindu Succession Act, the issues raised in this film are still valid.









Madhu Kishwar

Madhu Kishwar
इक उम्र असर होने तक… … … … … … … … … … … … … … … … … … … … … … …اک عمر اثر ہونے تک